Post Top Ad

Post Top Ad

news

IND vs ENG: फिरकी में फंसी इंग्लैंड टीम, 112 पर ऑल आउट


[ad_1]
  • ByJaianndata.com
  • Publish Date: 24-02-2021 / 7:33 PM
  • Update Date: 24-02-2021 / 7:33 PM

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड की हालत खराब हो गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें जॉनी बेयरस्टो और ओपनर डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए।

भारत में पहली बार टेस्ट खेल रहे जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी में 9 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। इसमें अक्षऱ पटेल ने 6 और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ। जब एक पारी में 9 विकेट स्पिनर्स ने लिए।

इससे पहले डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 8 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। यह मुकाबला 2016 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया था, तब विंडीज के स्पिनर देवेंद्र बिशू ने सभी 8 विकेट लिए थे। ये पिंक बॉल टेस्ट की किसी पारी में स्पिनर का सबसे बेहतर प्रदर्शन है।

मोटेरा में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट लेकर अक्षर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ये किसी स्पिनर का डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। मोटेरा टेस्ट में अक्षर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट लिए। अक्षर ने लगातार दूसरी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके। पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 विकेट लिए थे।

इसके अलावा वो पिंक बॉल टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने। उनसे पहले पिंक बॉल टेस्ट की एक पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में यह कारनामा किया था। उन्होंने 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।


Source link
[ad_2]

source https://earn8online.com/index.php/212134/ind-vs-eng-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1/

Related Posts

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad