Post Top Ad

Post Top Ad

news

Rahu ketu se bachne ke upay in hindi


[ad_1]

Please follow and like us:

Rahu ketu se bachne ke upay in hindi – राहु और केतु ऐसे ग्रह हैं जिनका नाम सुनते ही लोग डरने लगते हैं। यह दोनों ही पापी ग्रह माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली में 9 ग्रह होते हैं, जिसमें राहु और केतु की गिनती छाया ग्रह के रूप में की जाती है। यह सूरज और चांद को ग्रहण लगाने वाले ग्रह हैं। कुंडली में अगर राहु-केतु दोष हो तो लाइफ काफी स्‍ट्रेसफुल हो जाती है। इन ग्रहों की वजह से कोई न कोई परेशानी लगी रहती है, बीमारी, व्यापार में नुकसान, नौकरी में परेशानी, मानसिक तनाव आदि जैसे कई परेशानियां इस ग्रह की वजह से होती हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको राहु और केतु के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय बता रहे हैं, इन उपायों को कर के आप कुछ हद तक अपनी परेशानियों का निवारण कर सकते हैं।rahu ketu se bachne ke upay

Rahu ketu se bachne ke upay in hindi – राहु – केतु से बचने के उपाय

राहु-केतु से होनी वाली परेशानियां – rahu ketu se kaise bache

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना गया है कि राहु-केतु के कारण ही व्यक्ति की जन्म कुंडली में काल सर्प दोष का निर्माण होता है। जिस जातक की कुंडली में राहु-केतु की दशा व महादशा चल रही होती है उसे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उसके आगे मुश्किलों का अंबार लग सकता है जैसे सेहत खराब होना, निर्णय लेने की क्षमता कमज़ोर होना, व्यापार में नुकसान, नौकरी में अड़चन, परिवार से दूरी, मानसिक तनाव, सभी कार्यों का बिगड़ना आदि।

Must Read – जानें क्या है राहुकाल, इस समय शुभ कार्य करना क्यों वर्जित है

इन उपायों से दूर  हो सकती हैं मुश्किलें – Rahu ketu se bachne ke upay in hindi – rahu ketu ki dasha se bachne ke upay

  • राहु-केतु को शांत करने के लिए मां दुर्गा की पूजा- अर्चना करें। दुर्गा मां को छायारूपेण भी कहा जाता है और राहु-केतु छाया ग्रह हैं इसलिए इस ग्रह की शांति के लिए मां दुर्गा की पूजा – पाठ रोज़ाना करना चाहिए।
  • नाग के फन पर नृत्य करते हुए कृष्ण भगवान की प्रतिमा सामने रखकर ओम नम भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। ऐसा करने से राहु-केतु से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
  • अगर आप राहु ग्रह से बहुत ज़्यादा परेशान हैं तो इसके प्रकोप से बचने के लिए शिव भगवान की पूजा करें। इसके साथ ही हर सोमवार का व्रत रखें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें। शंकर जी को सफेद मिठाई का भोग चढ़ाएं।
  • राहु-केतु से होने वाली परेशानी से बचने के लिए रोज़ाना 108 बार उनके बीज मंत्र (Mantra Jaap) का जप करें,  इससे भी मुसीबतें कम हो सकती हैं।

     राहु का बीज मंत्र – ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः
केतु का बीज मंत्रॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः

Must Read – जानिए राहु-केतु ग्रह का जन्म कब और कैसे हुआ

rahu ketu se bachne ke upay

  • राहु ग्रह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए लोगों को सिक्का, सरसों, सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए। केतु से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए केला, काला कंबल, तिल के बीज आदि का दान करना अच्छा होगा।
  • जिन लोगों को राहु – केतु से होने वाली परेशानियों से बाहर निकलना है वो लोग रुद्राक्ष (Rudraksh) धारण करें। इसे धारण करने से राहु-केतु से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
  • जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु की दशा है, वो लोग पूजा-पाठ के दौरान चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती का इस्तेमाल करें। चंदन पाप ग्रहों के प्रभाव को कम करने में काफी मद्द करता है।

Must Read: जानिए कुंडली में जब दो ग्रह एक साथ बैठे हों, तो क्या होता है

Read more stories like: Rahu ketu se bachne ke upay in hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।


Source link
[ad_2]

source https://earn8online.com/index.php/217900/rahu-ketu-se-bachne-ke-upay-in-hindi/

Related Posts

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad